टिहरी, जुलाई 14 -- जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में वन भूमि हस्तांतरण संबंधी बैठक में अधिकारियों को शासनादेश के अनुसार वन भूमि हस्तांतरण के प्रकरणों का सरलीकरण और लैंड बैंक को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को राजस्व में वन श्रेणी की भूमि को सूचीबद्ध और वर्गीकरण करने, तहसीलदारों और पटवारियों को वन भूमि हस्तांतरण के केस में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएफओ टिहरी वन प्रभाग पुनीत तोमर ने क्षतिपूरक वनीकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लैंडबैंक के प्रावधान में क्षरित वन भूमि और गैर वन भूमि का भी अपडेट बताया। इस मौके पर डीएफओ डैम संदीपा शर्मा, एडीएम एके सिंह, एसई लोनिवि मनोज बिष्ट, एसडीएम संदीप कुमार, ईई लोनिवि योगेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...