रिषिकेष, अक्टूबर 6 -- गुमानीवाला, भट्टोंवाला एवं गढ़ी मयचक पेयजल योजना में वन भूमि पर जलाशय एवं नलकूप निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। जिसको लेकर ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्र सरकार एवं पर्यावरण मंत्रालय का आभार जताया है। विधायक प्रेमचंद ने बताया कि पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाली गुमानीवाला, भट्टोंवाला एवं गढ़ी मयचक पेयजल योजना में वन भूमि पर जलाशय एवं नलकूप निर्माण के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके बाद इन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति से संबंधित लंबित कार्यों को आगे बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने बताया कि लगभग दो वर्ष से विभिन्न स्तरों पर चल रही आपत्तियों एवं विभागीय प्रक्रियाओं के निराकरण के उपरांत केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक दी है। इस निर्णय से...