गिरडीह, मई 5 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल के तिलोरायडीह सुरक्षित जंगल में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए बगैर गैर वानिकी कार्य (डोभा व ईसीबी) का निर्माण करवाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर वन विभाग के द्वारा निर्माण कार्य करवा रहे जेसीबी मशीन के मालिक सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। देवरी स्थित वन उप परिसर के वनपाल नीरज कुमार पांडेय ने रविवार को उक्त जानकारी दी। बताया कि थाना क्षेत्र के तिलोरायडीह सुरक्षित वनक्षेत्र में विभाग द्वारा किसी प्रकार की अनापति प्रमाण पत्र जारी किए बगैर पिछले दिनों कुछ लोगों द्वारा जेसीबी मशीन से डोभा एवं ईसीबी गड्ढा खोदने का कार्य किया जा रहा था। मामले की सूचना मिलने के बाद उनके नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन कर उक्त स्थल के पास जब तक जांच पड़ताल करने पहुंचे...