चंदौली, जून 15 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ ब्लाक के मझगाई वन रेंज के आरक्षित वन भूमि पर अवैध रूप से कराई गई बोरिंग को वनविभाग की टीम ने शनिवार को मौके पर पहुंच कर पटवा दिया। वन विभाग की कार्रवाई अतिक्रमण करने और बोरिंग करने वालों में खलबली मची रही। वनरक्षक शिवपाल चौहान ने बोरिंग कराने वाले के खिलाफ केस दर्ज कराया है। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के लालतापुर गांव से सटे आरक्षित वन भूमि में वर्षों से अवैध रूप कब्जा दखल कर के अतिक्रमण करने वाला घर मकान बना करके खेती बारी करता है। बीती रात आरक्षित वन भूमि में सिंचाई का उपयोग करने के लिए बोरिंग करवा दिया। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बोरिंग को पटवा दिया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि वन रेंज के भैसौड़ा वन ब्लाक कंपार्टमेंट नंबर 20 बी में लालापुर ग...