चंदौली, नवम्बर 21 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ वन रेंज के कंपार्टमेंट नंबर 14 उत्तरी बीट में बीते गुरुवार की देर रात आरक्षित वन भूमि पर अवैध जुताई किए जाने की सूचना पर वन विभाग ने मौके से एक ट्रैक्टर को पकड़ा है। इस दौरान चालक भाग निकला। वन विभाग ट्रैक्टर को सीजकर अगली कार्रवाई करने में जुटी है। क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। जहां ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार हो गया। टीम में वन दरोगा गुरूदेव यादव, शुभम कुमार, वनरक्षक बबुंदर, जयप्रकाश आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...