चक्रधरपुर, सितम्बर 14 -- सोनुवा।वनभूमि पट्टा में कटौती व वनभूमि पट्टा मिलने वाले वनग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा देते हुए गांव की विकास करने आदि आठ सूत्री मांगों को लेकर झारखंड आंदोलनकारी मंच केन्द्रीय कमेटी लोढ़ाई के बैनर तले रविवार सुबह गुदड़ी प्रखंड के लोढ़ाई क्षेत्र के दर्जन गांव से सैकड़ों ग्रामीण चाईबासा रवाना हुए। झारखंड आंदोलनकारी मंच के बैनर तले केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष बिरसा मुंडा के नेतृत्व में ग्रामीण वनभूमि पट्टा कटौती के विरोध में मंत्री दीपक बिरुआ को आठ सूत्री ज्ञापन सौंपेंगे। चाईबासा रवाना होने से पहले झारखंड आंदोलनकारी मंच के बैनर तले ग्रामीणों ने सोनुवा के निश्चिंतपुर मैदान में बैठक किया। ज्ञापन में वनभूमि पट्टा वितरण वाले वनग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा देने, वनग्रामों में 1980 से रह रहे ओबीसी जाति के ग्रामीणों क...