रिषिकेष, अक्टूबर 9 -- शिवाजीनगर में करीब एक बीघा वनभूमि पर अतिक्रमण से बचाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने पहल की है। भूमि पर अब निगम बच्चों के पार्क विकसित करने की योजना है। जमीन की अस्थायी सुरक्षा दीवार का निर्माण शुरू कर इसका शुभारंभ भी कर दिया गया है। रंभा नदी किनारे इस वनभूमि पर कब्जे का प्रयास काफी समय से चल रहा है। हाल ही में वन विभाग की ऋषिकेश रेंज की टीम भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा चुकी है। बावजूद, जमीन पर भू-माफियाओं की नजर बनी हुई है, जिसके चलते अब नगर निगम प्रशासन हरकत में आया है। वन भूमि को बचाने के लिए निगम ने बच्चों के पार्क बनाने का प्रस्ताव वन विभाग दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। वही, गुरूवार को वनभूमि पर नारियल फोड़कर पार्क निर्माण के लिए अस्थायी सुरक्षा दीवार का निर्माण भी शुरू किया। नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया...