नई दिल्ली, मई 1 -- OnePlus तेजी से अपने स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार कर रहा है। कंपनी अब नॉर्ड सीरीज के नए फोन पर काम कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस अपने नेक्स्ट जनरेशन OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफोन मॉडल तैयार कर रही है। अब, इन दोनों स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। एक टिप्स्टर ने इनकी डिटेल्स को लीक किया है। अपकमिंग फोन में क्या होगा खास, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई जानकारी पर...OnePlus Nord 5 और CE 5 के स्पेसिफिकेशन (संभावित) द टेकआउटलुक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस अपडेट को टिप्स्टर योगश बरार ने एक्स शेयर किया गया है। एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड 5 और वनप्लस नॉर्ड CE 5 स्मार्टफोन मॉडल के कोडनेम क्रमशः 'लेक्सस' और 'होंडा' होने की बात कही गई है। इन दोनों डिवाइस में प्लास...