नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- वनप्लस अपने नए फोन- OnePlus 15 को लॉन्च करने की तैयारी में जुटा है। यह फोन भारत में 13 नवंबर को लॉन्च होगा। इसी बीच वनप्लस के एक और फोन की चर्चा शुरू हो गई है। इस फोन का नाम OnePlus Ace 6T है। कुछ दिन पहले कंपनी ने कन्फर्म किया था कि वह स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफोन लाने वाली है। इस फोन के नाम को लेकर अफवाहों का बाजार काफी गर्म बना हुआ है। कुछ शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि यह फोन OnePlus Turbo हो सकता है। इसके बाद एक रिटेल बॉक्स का फोटो लीक हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि फोन का नाम OnePlus Ace 6 Pro Max है। हालांकि, वनप्लस के ऑफिशियल फैन क्लब ने बाद में कन्फर्म किया कि इस नाम का कोई डिवाइस नहीं है। ऐसे में कहा जा रहा है कि यह फोन OnePlus Ace 6T ही है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसा...