नई दिल्ली, जुलाई 9 -- वनप्लस ने मार्केट में अपने नए पैड को लॉन्च किया है। कंपनी के इस लेटेस्ट पैड का नाम OnePlus Pad Lite है। इसकी एंट्री अभी यूरोप में हुई है। नए टैब में कंपनी 11 इंच का डिस्प्ले दे रही है। इसकी बैटरी 9340mAh की है। यह टैब 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यह ऐरो ब्लू कलर वेरिएंट में आता है। इसकी शुरुआती कीमत €199 (करीब 20 हजार रुपये) है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।वनप्लस पैड लाइट के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस पैड में 85.3 पर्सेंट के स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ 11 इंच का डिस्प्ले दे रही है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है और यह 500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। टैब का डिस्प्ले आई कंफर्ट मोड भी ऑफर करता है, जो ब्लू लाइट औक स्क्रीन फ्लिकर को...