नई दिल्ली, मई 4 -- वनप्लस अपनी नॉर्ड सीरीज के नए फोन - OnePlus Nord CE 5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस अपकमिंग फोन का नाम OnePlus Nord CE 5 है। फोन को हाल में TDRA सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। BIS ने भी इस फोन को सर्टिफाइ कर दिया है। BIS सर्टिफिकेशन के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर CPH2717 है। पिछली लीक्स में कहा गया था कि यह फोन मई में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, अब एक नई लीक सामने आई है, जिसके अनुसार वनप्लस नॉर्ड सीरीज का यह नया डिवाइस जून में लॉन्च हो सकता है। यह फोन 7100mAh की बैटरी और शानदार कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन फोन के जून में लॉन्च होने की जानकारी टिपस्टर देबायन रॉय ने दी है। साथ ही टिपस्टर ने इस फोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में भी बताया है। टिपस्टर के अनुसार यह फोन फुल एचडी+ फ्लैट OLED डिस...