नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- वनप्लस अपने नए फोन- OnePlus Ace 6T इस महीने के आखिर में चीन में लॉन्च करने वाला है। इस फोन का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच वनप्लस चीन के प्रेसिडेंट Li Jie Louis ने इस फोन की परफॉर्मेंस, चार्जिंग और डिस्प्ले के बारे में कुछ डीटेल्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। यह जानकारी फोन के कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट होने के बाद आई है, जिसमें इसके कलर ऑप्शन और डिजाइन को दिखाया गया था। टीजर के अनुसार यह फोन ड्यूल रियर कैमरा और ग्लास फाइबर रियर पैनल से लैस होगा। आइए डीटेल में जानते हैं कंपनी के प्रेसिडेंट ने फोन के बारे में क्या नई जानकारियां शेयर की हैं।इन फीचर्स के साथ आएगा फोन वनप्लस चीन के प्रेसडेंट के वीबो पोस्ट के अनुसार यह वनप्लस एस 6T स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुन...