नई दिल्ली, जनवरी 4 -- ऑनर का पैड- Honor MagicPad 3 Pro दिसंबर 2025 में ग्लोबल ऐंड्रॉयड टैबलेट परफॉर्मंस रैंकिंग में टॉप पर रहा। स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर से लैस इस पैड (16जीबी +512जीबी) को AnTuTu Benchmark V11 की रैंकिंग में इसे 4,051,634 पॉइंट मिले हैं। ऑनर पहला ब्रैंड है, जो टैबलेट मार्केट में न्यू-जेनरेशन फ्लैगशिप चिपसेट इंट्रोड्यूस किया है। यही कारण है कि कंपनी का यह पैड परफॉर्मेंस में दूसरी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 बन गया। लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस वनप्लस पैड 2 प्रो रहा। टेस्ट में इसका स्कोर 3,399,451 रहा। तीसरे नंबर पर सैमसंगतीसरे स्थान पर कंपनी ने इस बेंचमार्क में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट वाले Legion Pad Y700 Gen4 को जगह मिली, जिसका स्कोर 3,168,903 रहा। टॉप 10 की इस लिस्ट में चौथे न...