नई दिल्ली, जनवरी 4 -- ऑनर का पैड- Honor MagicPad 3 Pro दिसंबर 2025 में ग्लोबल ऐंड्रॉयड टैबलेट परफॉर्मंस रैंकिंग में टॉप पर रहा। स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर से लैस इस पैड (16जीबी +512जीबी) को AnTuTu Benchmark V11 की रैंकिंग में इसे 4,051,634 पॉइंट मिले हैं। ऑनर पहला ब्रैंड है, जो टैबलेट मार्केट में न्यू-जेनरेशन फ्लैगशिप चिपसेट इंट्रोड्यूस किया है। यही कारण है कि कंपनी का यह पैड परफॉर्मेंस में दूसरी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 बन गया। लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस वनप्लस पैड 2 प्रो रहा। टेस्ट में इसका स्कोर 3,399,451 रहा। तीसरे नंबर पर सैमसंगतीसरे स्थान पर कंपनी ने इस बेंचमार्क में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट वाले Legion Pad Y700 Gen4 को जगह मिली, जिसका स्कोर 3,168,903 रहा। टॉप 10 की इस लिस्ट में चौथे न...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.