सिमडेगा, अप्रैल 5 -- बोलबा,प्रतिनिधि। प्रखंड के मालसाड़ा स्थित मां वनदुर्गा मन्दिर में आयोजित तीन दिवसीय चैती दुर्गा पूजा सह वासन्तिक नवरात्र महोत्सव शुक्रवार को संपन्न हुआ। धार्मिक अनुष्ठान पंडित परमेश्वर पंडा, त्रिलोचन दास, पारसमणि दास आदि ने सम्पन्न कराया। जबकि यजमान के रूप में गजेंद्र सिंह, सुखदेव सिंह ने पूजन कराया। शुक्रवार की सुबह यज्ञ हवन की पूर्णाहुति करते हुए दधि भंजन एवं नगर भ्रमण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इससे पूर्व गुरूवार की रात हिन्दू सम्मेलन, सरना सम्मेलन एवं संत सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें कई लोगों ने प्रवचन देते हुए समरस समाज के निर्माण की बात कही। इसके अलावे नागपूरी कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ था। जिसमें चन्दन दास, सुहाना देवी, सरिता बड़ाइक, सुकन्ति कुमारी, प्रीति मेहर, बीरबल नायक, नारायण नायक, मांदर सम्राट हुल...