जामनगर, मार्च 4 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर स्थित वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र का उद्घाटन और दौरा किया था। अब इस दौरे का वीडियो सामने आया है जिसमें शेर के शावकों को दुलारते और दूध पिलाते नजर आ रहे हैं। वंतारा 2,000 से ज्यादा प्रजातियों और 1.5 लाख से ज्यादा बचाए गए, लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर है। पीएम ने केंद्र में विभिन्न सुविधाओं का पता लगाया। प्रधानमंत्री ने वंतारा में वन्यजीव अस्पताल का भी दौरा किया और पशु चिकित्सा सुविधाओं को देखा जिनमें एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू जैसी कई सुनिधाए हैं। इसके अलावा इसमें वन्यजीव एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, दंत चिकित्सा, आंतरिक चिकित्सा आदि सहित कई विभाग भी हैं। वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र प्रोजेक्ट अनंत अंबानी की पहल है। सामने आए वीडियो में भी अनंत अंबानी खुद पी...