नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने बुधवार को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है। अनुभवी ऑलराउंडर चामरी अटापट्टू एक बार फिर वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालेंगी। आगामी टूर्नामेंट श्रीलंका और भारत की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने जा रहा, जिसकी शुरुआत 30 सितंबर को दोनों टीमों के मुकाबले से होगी। श्रीलंकाई टीम पिछले 12 संस्करण में टूर्नामेंट के फाइनल में जगह नहीं बना सकी। श्रीलंकाई टीम में अनुभवी खिलाड़ी हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डिसिल्वा और अनुष्का संजीवनी शामिल हैं। इस तिकड़ी से टीम में गहराई आएगी। इस साल श्रीलंका की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रही हर्षिता ने आठ मैच में 48 के औसत से 336 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक हैं। विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, मल्की मदारा, इमेशा दु...