नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2205 के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। धाकड़ बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की बागडोर संभालेंगी। वर्ल्ड कप 30 सितंबर से भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की पूर्व कप्तान डेन वैन नीकेर्क का दिल टूट गया। उन्हें स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाली नीकेर्क ने हाल ही में रिटायरमेंट से यू-टर्न लिया था। 194 इंटरनेशनल मैच खेल चुकीं नीकेर्क ने अपने संन्यास के फैसले को लेकर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से माफी मांगी थी। दक्षिण अफ्रीका के पास मध्य क्रम और निचले क्रम में मारिजैन कैप, सुने लुस, नोंडुमिसो शंगासे, नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्रायोन, एनेरी डर्कसेन और एनेके बॉश जैसे कई ऑलरा...