नई दिल्ली, जून 6 -- रोहित शर्मा ने जब वनडे में 264 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी, तब उनके पिता गुरुनाथ खुश तो थे लेकिन बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं थे। उनके लिए वह पारी सिर्फ एक अच्छी पारी थी। हां, टेस्ट को लेकर उनका नजरिया अलग है। वह क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट के ऐसे दीवाने हैं कि शतक तो छोड़िए, अगर रोहित 40-50 रन भी बनाते थे तो वह इतना खुश होते थे कि फोन करके उस पर विस्तार से बात करते थे। लेकिन जब हिटमैन ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया तो वह थोड़े निराश हो गए। यह खुलासा खुद रोहित शर्मा ने किया है। एक दिन पहले गुरुवार को क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा पुजारा की किताब 'द डायरी ऑफ अ क्रिकेटर्स वाइफ' के लॉन्च के मौके पर हिटमैन अपने परिवार के साथ मौजूद थे। पत्नी रितिका सजदेह और उनके माता-पिता भी कार्यक्रम में शामिल हुए...