नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में भी शानदार शतक जड़ा। इससे पहले रांची में खेले गए पहले मैच में भी उन्होंने सेंचुरी जड़कर किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 51 शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा था। रायपुर में बुधवार को भी किंग कोहली अपने चिरपरिचित अंदाज में दिखे। उन्होंने छक्के के साथ खाता खोला और 93 गेंदों में 102 रन की पारी खेली। वनडे में सबसे ज्यादा बार बैक टु बैक सेंचुरी की बात होगी तो किंग कोहली के आसपास भी कोई दूसरा बैटर नहीं है। दूसरे वनडे में भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। रायपुर में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की। रांची में शानदार अर्धशतक जड़ने वाल...