नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- भारतीय टीम के लिए तीन दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रोहित शर्मा का बतौर कप्तान करियर समाप्त हो गया। टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था। टेस्ट और वनडे में उन्हें कप्तानी के पद से इस्तीफा देना पड़ा है। वनडे में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीतने के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। आईसीसी टूर्नामेंट में टीम का दबदबा देखने को मिला था और चैंपियन भी बनी थी। रोहित शर्मा बतौर कप्तान वनडे फॉर्मेट में सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 56 मैच खेले हैं और 42 मुकाबलों में जीत दिलाई है। टीम ने सिर्फ 12 मैच गंवाए हैं। एक मैच टाई रहा और एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला। रोहित...