नई दिल्ली, जुलाई 17 -- वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच अगले महीने 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है, लेकिन इससे पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच तनातनी का माहौल है। अगस्त में अमेरिका और कैरेबियाई सरजमीं पर खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज को लेकर पाकिस्तान चाहता है कि दोनों सीरीजों को मिलाकर सिर्फ एक टी20 सीरीज खेली जाएगी, लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इस बात पर अड़ा है कि जो शेड्यूल है, उसी हिसाब से मैच आयोजित किए जाएं। दोनों टीमों को 1 से 12 अगस्त तक अमेरिका और कैरेबियाई देशों में क्रमशः तीन टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। इस कथित असहमति का मूल कारण पीसीबी का दूसरे चरण के तीनों मैचों को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बदलने का अनुरोध है। इस चर्चा में शामिल लोगों ने ...