महाराजगंज, फरवरी 13 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय पर 18 वनटांगिया ग्रामों को स्वतंत्र ग्राम पंचायत/ग्रामसभा का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया। जिले के सभी वनटांगिया से जुड़े सभी ग्रामों के संपर्क सड़को को जोड़ने की मांग की। वनटांगिया विकास समिति अध्यक्ष जयराम प्रसाद ने कहा कि जिले के 18 वनटांगिया ग्रामों को वनाधिकार कानून के तहत अधिकार पत्र निर्गत किया गया। लेकिन आनन-फानन में सभी वन टांगिया ग्रामों को उनके निकटतम ग्राम पंचायत से जोड़कर पंचायत चुनाव में वोट देने का अधिकार दे दिया। वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री द्वारा राजस्व ग्राम का दर्जा देकर बुनियादी सुविधाओं से जोड़ा गया, लेकिन वन टांगिया गांव को स्वतंत्र ग्राम पंचायत का दर्जा अभी तक नहीं दिया गया। इससे वनटांगिया का समुचित रूप से विकास नहीं हो पा रहा ...