महाराजगंज, जुलाई 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौनतवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ग्राम टेढ़ी अन्तर्गत वनग्राम कांधपुर दर्रा व बेलौहा दर्रा के वन ग्रामीणों ने अपने पट्टे में अनियमितता को लेकर डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वन गांवों में किसानों को अधिकार पत्र (पट्टा) मिला है। इस पट्टे में जोत के अनुसार लोगों को जमीन नहीं दिया गया है। पट्टे में जिम्मेदारों द्वारा घोर अनियमितता बरती गई है। ऐसे में वन ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ऐसे में पट्टे में तहसील एवं चकबंदी अधिकारियों की एक कमेटी बनाकर जोत के अनुसार अधिकार पत्र वितरित किया जाय। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद्र सहानी, अजय सहानी, राकेश, रामकेवल निषाद, हरिराम, ओमप्रकाश मौर्य, गंगा सागर, विश्वनाथ सहानी, दिलीप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...