महाराजगंज, मई 22 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय स्टेट बैंक की सीएसआर पहल से जिले के सभी 18 वनटांगिया गांव अब विद्युत एवं सोलर हाई मास्ट लाइटों की दूधिया रोशनी से जगमग हो उठे हैं। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने नगर के एक मैरेज हाल में आयोजित सामाजिक सहायता कार्यक्रम में इसका लोकार्पण किया। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि वनटांगिया समुदाय वर्षों से वनों की देखभाल एवं पौधरोपण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि 1860 से इन लोगों द्वारा वनों का रोपण किया जाता रहा है और 1890 में इन्हें रंगून (म्यांमार) में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। साखू और सागौन के पौधरोपण में इनकी विशेषज्ञता रही है। 1984 में नई वन नीति के तहत पेड़ों की कटाई पर रोक लगने के बाद वनटांगिया समाज ने अपने अधिकारों के लिए आंदोलन शुरू किया। वर्षों चल...