फिरोजाबाद, मई 20 -- कोटला में एक प्राचीन महादेव मंदिर की खुदाई का कार्य चल रहा था। सोमवार को अचानक मंदिर में काम कर रहे श्रमिकों ने चीख पुकार शुरू कर दी। मंदिर की जमीन की खुदाई में सिक्के निकलना शुरू हो गया। जब इनमें से कुछ सिक्कों को धोकर देखा तो यह प्राचीन सिक्के तांबे के प्रतीत हो रहे थे। ग्रामीणों ने मंदिर में इन प्राचीन सिक्कों को रखवा दिया है। कोटला में वनखंडेश्वर महादेव मंदिर है जो काफी प्राचीन है। यह लोगों की श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। यहां पर खुदाई कर इन दिनों मंदिरों के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। मंदिर कमेटी से जुड़े लोग लगातार खुदाई के कार्य की निगरानी रख रहे हैं। शिवजी के मंदिर की मान्यता काफी है। इस मंदिर के अंदर अलग अलग मठों के अंदर अन्य देव प्रतिमाएं भी विराजमान हैं। सोमवार को अचानक मंदिर की खुदाई के दौरान तांबे के ...