बेगुसराय, फरवरी 23 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर चंदौर पंचायत के मुबारकपुर शिवगंज में बलान नदी के उत्तरी तट पर स्थित प्राचीन पीपल वृक्ष के नीचे वनखंडी स्थान में खुले आसमान में स्थापित बाबा भोलेनाथ की महिमा अपरंपार है। यहां सच्चे मन से मांगी गई मन्नतें बाबा भोलेनाथ पूरी करते हैं। प्रतिवर्ष फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को हजारों श्रद्धालु शिवरात्रि में जलाभिषेक करते हैं। इस वर्ष भी 26 मार्च को शिवरात्रि के दिन से 4 दिवसीय मेला लगेगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। मेला परिसर में दुकानें लगनी शुरू हो गई है। प्राचीन पीपल वृक्ष के नीचे खुले में स्थापित शिवलिंग की पौराणिकता की कई जनश्रुतियां हैं। चंदौर पंचायत के मुखिया अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर निर्माण का कई बार प्रयास किया गया लेकिन कोई न कोई अन...