नैनीताल, दिसम्बर 4 -- भवाली। सातताल स्थित 1008 स्वामी अखंडानंद सरस्वती वनखंडी महाराज के आश्रम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का गुरुवार को हवन, पूजन और भंडारे के साथ समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन भक्ति का विशेष माहौल रहा। दूर-दूर से आए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कथावाचक व्यास नीरज महादेव ने भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं का मार्मिक वर्णन किया। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत प्रेम, करुणा और समर्पण का संदेश देती है तथा सत्संग मन और आत्मा को शुद्ध करता है। समापन कार्यक्रम में विजय नारायण, आशीष उप्रेती, पुष्पेश पांडे, भास्कर तिवाड़ी, विनोद त्रिपाठी, नवल किशोर जोशी, हरीश पंडित, गंगा दत्त भट्ट, गिरीश चंद्र पांडे और सतीश जोशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...