बरेली, सितम्बर 22 -- श्री बाबा वनखंडीनाथ मंदिर रामलीला समिति द्वारा 23 सितंबर को मंदिर प्रांगण में भव्य सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के संयोजक गिरधारी लाल साहू (पप्पू) ने बताया 101 ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से विधि-विधान से विवाह कराया जाएगा। मंदिर से पीलीभीत बाईपास रोड स्थित लॉन तक बारात निकाली जाएगी। मेला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि बारात में दहेज नहीं बल्कि उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान व राशन किट भेंट की जाएगी। वार्ता में महंत केदारनाथ गिरी, संयोजक गिरधारी लाल साहू, अध्यक्ष संजीव शर्मा, संरक्षक धर्मेंद्र राठौर, रिंकू, सचिन राठौर, संतोष साहू, लक्ष्मी नारायण राठौर, मुन्नालाल राठौर, पंडित सुनील दत्त शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...