गढ़वा, सितम्बर 24 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। खरौंधी प्रखंड में दिन प्रतिदिन जंगल के पेड़ कट रहे हैं। उससे पर्यावरण का भारी नुकसान हो रहा है। पेड़ों की कटाई रोकने के लिए विभाग और प्रशासन को ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है ताकि गांव देहात में पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचे। उसके लिये विधिवत सरकार ने हर वन क्षेत्र में देख रेख के लिये वन पाल की नियुक्ति की है। पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाले व्यक्ति की पहचान कर विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए। उदासीनता और लापरवाही के कारण वनक्षेत्र को लगातार नुकसान पहुंच रहा है। वनों की कटाई का दुष्प्रभाव पर्यावरण पर देर सबेर पड़ेगा। उसे लेकर सचेत रहने की जरूरत है। स्थानीय लोगों को भी वनक्षेत्र की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील होना चाहिए। लोगों प...