मुंगेर, दिसम्बर 21 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा वन क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ छापेमारी के दौरान वन विभाग की टीम पर किए गये पथराव मामले में वन विभाग की ओर से छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। वन विभाग की ओर से इस मामले में बबलु कुमार, मिंटू यादव, बचनदेव यादव, दिनेश यादव, रूपेश यादव और नितीश कुमार, सभी लडै़याटांड़ गांव निवासी को नामजद किया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रीतम कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है और मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। गौरतलब हो कि शुक्रवार की सुबह मानगढ़-सिंघिया पथ पर छापेमारी के दौरान तस्करों द्वारा किए गए पथराव में चार वनकर्मी घायल हो गए। पथराव के दौरान विभागीय वाहन के आगे और पीछे के शीशे टूट गए। हमले में वन सिपाही विवेक कुमार घायल हो गए, जबकि अभिषेक कुमार, राकेश कुमार और आदेश कुमा...