पाकुड़, नवम्बर 8 -- महेशपुर। प्रखंड के राजापुर गांव में संदीप पाल के खेत में लगे डीप बोरिंग के लोहे के पाईप में लगे प्लास्टिक पाईप के अंदर घुसे कोबरा (भारतीय नाग) को वनकर्मी असराफूल शेख ने ग्रामीणों से सूचना मिलते ही राजापुर पहुंच कर सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इस संबंध में जानकारी लेने पर वनकर्मी असराफूल शेख ने बताया कि कोबरा केंचुल (खोलस) छोड़ने के लिए प्लास्टिक पाईप के अंदर घुस गया था। जब संदीप पाल प्लास्टिक पाईप के नजदीक पहुंचा तो उसे पाईप के अंदर से सांप के फुफकारने की आवाज सुनाई पड़ी। संदीप पाल ने तुरंत इसकी सूचना मुझे दी। यह कोबरा काफी जहरीला होता है। वनकर्मी असराफूल शेख ने ग्रामीणों से सांप दिखने पर मारने या छेड़छाड़ करने की बजाय तुरंत उसे मोबाइल पर सूचना देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...