श्रावस्ती, मई 18 -- गिरंटबाजार। जंगल से अवैध कटान की लकड़ी ले जा रहे लकड़कट्टों को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। इस दौरन पेड़ काटने वालों ने टीम पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया जिसमें वनकर्मी बाल-बाल बच गए। वन दरोगा ने कहा कि थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। हरदत्त नगर गिरंट वन क्षेत्र के औसानकुंडी बीट में शुक्रवार को आई आंधी में सागौन के पेड़ गिर गए थे। रविवार को मल्हीपुर थाना क्षेत्र के भेलागंव निवासी अशफाक अपने चाचा व भतीजे के साथ गिरे पेड़ को काटकर बोटा बनाया और बाइक पर लादकर ले जा रहे थे। जिसकी सूचना मुखबिर से वन विभाग को दी। सूचना पर वन दरोगा अजय कश्यप टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और लकड़ी काटने वालों को पकड़ लिया। इस दौरान लकड़ी काटने वालों ने टीम पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। जिसे वन दरोगा ने हाथों से रोक लिया। इससे वनकर्मी बाल बाल...