मिर्जापुर, जनवरी 4 -- मिर्जापुर। वनकर्मियों पर पथराव मामले में लालगंज पुलिस ने रविवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि माले नेता समेत चार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार चुकी है। वन भूमि पर अतिक्रमण हटवाने पहुंची टीम ने अतिक्रमण करने वालों ने पथराव कर घायल कर दिया था। पुलिस ने सात नामजद समेत 50 अज्ञात पर केस दर्ज कर कार्रवाई की है। लालगंज के तेंदुआ खुर्द गांव स्थित लगभग 12 हेक्टेअर वन भूमि पर आगामी सीजन में प्लांटेशन करने के लिए गड्ढे की खुदाई कराई गई थी। वन विभाग का आरोप था कि शनिवार की दोपहर गांव के कुछ लोग वन भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई कर रहे हैं। जब वन विभाग की टीम प्लांटेशन के लिए गड्ढे की खुदाई कराने जेसीबी के साथ पहुंची तो अतिक्रमण करने वालों ने टीम पर पथराव कर दिया था। पथराव में आठ वन कर्मी जख्मी हो गए थे। उनका उपचार कराया गय...