बिजनौर, सितम्बर 9 -- कालागढ़। वन कर्मियों ने आबादी वाले इलाके में मिले सांपों को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया गया। संबंधित रेंजर ने मामले की पुष्टि की है। कालागढ़ की नई कालोनी स्थित थाना परिसर में विशालकाय अजगर सांप की मौजूदगी से अफरा तफरी मच गई। पुलिस कर्मियों द्वारा अजगर सांप की मौजूदगी सम्बन्धी जानकारी दिए जाने के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा। इसके बाद रेस्क्यू दल में शामिल वनकर्मियों ने भारी मशक्कत करके बामुश्किल अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। दूसरी ओर केंद्रीय कॉलोनी निवासी विजेंद्र सिंह के घर में रखी आलमारी के भीतर कपड़ों में छिपकर बैठे बेहद खतरनाक सांप को देखकर परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंचे रेस्क्यू दल ने सांप पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। संबंधित रेंजर ...