सीतापुर, सितम्बर 26 -- महमूदाबाद, संवाददाता। महमूदाबाद के रिहायशी इलाके में पिछले तीन दिनों से जंगली जानवर के चहल कदमी की सूचना के बाद शुक्रवार की दोपहर वन रेंजर के साथ वनकर्मियों की टीम नहर कालोनी पहुंची। टीम ने नहर कालोनी में लगी झाड़ियों, बाग व खेतों में ड्रोन की मदद से कांबिंग करते हुए जंगली जानवर को खोजा। जंगली जानवर की आमद से इलाके में के लोग काफी दहशतजदा हैं। लोग झुंड बनाकर लाठी-डंडों से लैस होकर गांव से बाहर निकल रहे हैं। महमूदाबाद के नहर कलोनी स्थित एक निजी लॉन के निकट बुधवार की देर रात तेंदुआ देखा गया था। बाइक से निकल रहे तीन युवकों ने तेंदुआ को देखने का दावा किया था। सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ सामने खंडहर से निकलकर सड़क पर टहलता हुआ दिखाई दिया था। पक्की सड़क होने से विभाग को तेंदुए के पगचिन्ह तक नहीं मिले थे। शुक्रवार की दोपहर वन र...