कुशीनगर, दिसम्बर 31 -- बरवा रतनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक क्षेत्र में भीषण ठंड के चलते मार्ग पर अचेत पड़े राजकीय पंछी सारस के एक जोड़े को वनकर्मियों ने जान बचाकर इंसानियत की मिसाल पेश किया। मंगलवार को क्षेत्र के खैरटिया वन कालोनी के कुछ वनकर्मी गश्त पर थे। इसी दौरान नन्दन छपरा और खैरटिया के बीच छोटी गंडक नहर की पटरी पर दो सारस पक्षी ठंड से मूर्छित पड़े मिले। खैरटिया वन विभाग कर्मी बीके सिंह और रमेश गुप्ता ने बताया कि लकड़ी जलाकर दोनों सारसों की सेकाई किया गया और वन कालोनी में ले जाकर पक्षी चिकित्सक बुलाकर इंजेक्शन दिया गया तो दोनों सारस स्वस्थ्य हुए। लोग वनकर्मियों की तत्परता की सराहना कर रहे हैं। इन दिनों कड़ाके की ठंड का असर वन्यजीवों पर भी दिख रहा है। खड्डा रेंज के रेंजर अमृता सिंह ने कहा कि इस इंसानियत भरी खबर सूचना ...