रामगढ़, सितम्बर 15 -- गोला, निज प्रतिनिधि। वन विभाग की टीम ने रविवार को छापामारी अभियान चलाकर कोयला लदे तीन बाइक को खदेड़ कर पकड़ लिया। वन विभाग की टीम को आते देख कर चालक बाइक से कूद कर भाग निकले। इसके बाद कोयला लदे बाइक को वन विभाग ने जब्त कर पुरबडीह रेंज ऑफिस ले गए। रेंजर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नावाजारा कोराम्बे के रास्ते बड़े पैमाने पर बाइक से कोयले की तस्करी की जा रही है। नियमित गश्ती के दौरान कोयला लदे बाइक को सिल्ली थाना क्षेत्र के ओर जाते देखा गया। टीम ने कोयला लदे बाइक को रुकने का इशारा किया गया। नहीं रुकने पर टीम में शामिल वन कर्मियों ने पीछा कोयला लदे तीन बाइक को पकड़ने में सफल हुआ। जब्त कोयला के मामले में वन विभाग अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। छापेमारी टीम में मनीष कुमार शर्मा, निलेश चंद्र पोद्दार,...