लातेहार, नवम्बर 13 -- बेतला प्रतिनिधि । पीटीआर के वनकर्मियों को बेतला के कैंटीन परिसर में गुरुवार को ग्रासलैंड विकसित करने का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर मौजूद ग्रासलैंड एक्सपर्ट आरके पांडेय (मध्य प्रदेश) ने वनकर्मियों को उन्नत किस्म के घास-बीज की पहचान,बीज-संग्रहण और घास-मैदान विकसित करने की विस्तृत जानकारी दी। वहीं कई आधुनिक तरकीब बताए। इसमें बेतला के प्रभारी वनपाल संतोष सिंह, नंदलाल साहू, वनरक्षी देवपाल भगत,गुलशन सुरीन, धीरज कुमार,अभय कुमार,संजीव शर्मा,राहुल कुमार, सुभाष कुमार,ओमप्रकाश समेत दोनों डिविजन के अधिकांश वनपाल-वनरक्षी शामिल थे। वहीं ग्रासलैंड एक्सपर्ट ने शुक्रवार को सभी वनकर्मियों को पीटीआर के विभिन्न इलाकों में व्यवहारिक प्रशिक्षण दिए जाने की बात बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...