लातेहार, दिसम्बर 11 -- बेतला प्रतिनिधि । राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकार की गाइडलाइन के तहत बेतला के एनआई सभागार में गुरुवार को टाईगर एस्टीमेशन 2026 फेज -1 का विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शामिल पीटीआर के वनकर्मियों को वन्यजीव विशेषज्ञ बतौर प्रशिक्षक मनीष बक्शी और राज्य वन्यजीव संरक्षण बोर्ड के सदस्य शहजाद इकबाल द्वारा व्याघ्र गणना का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने व्याघ्र गणना के लिए ट्रांजेक्ट पद्धति,कैमरा ट्रैपिंग,पगमार्क,मल- नमूने संग्रह तथा जीपीएस आधारित मैपिंग जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्हें बाघ, शिकार की प्रजातियां और अन्य वन्य-जीवों के पग मार्क की पहचान करने के कई आधुनिक तरकीब बताए गए। वहीं प्रशिक्षकों ने कहा कि एस्टीमेशन के पहले चरण में वनकर्मियों द्वारा ...