बगहा, जनवरी 28 -- बेतिया। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार देश भर में स्थित सभी आद्र भूमियों के भू-सत्यापन करने का निर्देश जारी किया गया है। इसी आलोक में मंगलवार को बेतिया बेलबाग स्थित केंद्रीय वनागार में मोबाइल ऐप के जरिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जीआईएस विश्लेषक डॉ जयकुमार के द्वारा वनपाल,वनरक्षक, टाइगर ट्रैक्टर और पेट्रोलिंग पार्टी के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी आतिश कुमार भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण के बाद सभी वनकर्मियों को सागर पोखरा स्थित जलाशय में मोबाइल ऐप के जरिए भू- सत्यापन अथवा टैगिंग करने के लिए तकनीकी स्तर पर कई प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण बिहार राज्य आद्र भूमि प्राधिकरण पटना के सदस्य सचिव एस चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में दिया गया...