सिद्धार्थ, फरवरी 25 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज‌ थाना क्षेत्र के हिजुरा गांव के पास हरा पेड़ काटने की सूचना पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी व अन्य कर्मियों के साथ शनिवार को हुई बदसलूकी के मामले में वन रक्षक की तहरीर पर डुमरियागंज पुलिस ने दो नामजद और आठ से 10 अज्ञात पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। डुमरियागंज रेंज के शाहपुर बीट के वन रक्षक धर्मराज दुबे पुत्र आज्ञाराम दुबे निवासी पेड़रियाजीत ने सोमवार को डुमरियागंज थाने पर तहरीर देकर बताया कि शनिवार को हिजुरा के पास कुछ लोगों द्वारा सड़क के किराने पेड़ काटने की सूचना पर वनक्षेत्राधिकारी डुमरियागंज अजय शंकर शुक्ल से साथ पहुंचा तो देखा कि कुछ लोग राजकीय वृक्ष काटकर गिरा दिए थे और हम लोगों को देख वे वहां से चले गए पुनः वापस आठ से 10 लोग के साथ मौके पर आकर हम लोगों से अपशब्द...