बिजनौर, जुलाई 26 -- पुलिस ने पांच दिन पूर्व वन कर्मियों के साथ मारपीट कर अवैध रूप से काटी गई बेशकीमती लकड़ियों से लदी गाड़ी को वन विभाग के कब्जे से जबरन छुड़ा ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साहूवाला वन रेंज के वन रक्षक विकास कुमार ने पांच दिन पूर्व ग्राम मदपुरी में चेकिंग के दौरान दस नामजद व 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ वन विभाग की टीम के साथ मारपीट करते हुए फायर किए थे। खैर की लकड़ी से भरी गाड़ी वन कर्मियों के कब्जे से जबरन छुड़ा ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में गाड़ी चालक इकरार उर्फ भूरा पुत्र फुरकान निवासी मोहल्ला हलवाईयान थाना नहटौर को क्षेत्र के ग्राम टांडा साहूवाला जंगल से इस्माईलपुर दमी चौराहे पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से गाड़ी में भरे प्रतिबंधित खैर लकड़ी के 13 गट्टे, तमंचा बरामद कर न्यायालय में पेश...