भागलपुर, जून 7 -- भागलपुर। वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर आ रहे हैं। शनिवार को वन विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ और बीएयू के वीसी के साथ बैठक करेंगे। मंत्री शुक्रवार की रात 8 बजे ही भागलपुर पहुंचने वाले थे, लेकिन रात 11 बजे तक वह नहीं पहुंच सके थे। इधर, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख प्राणिक वाजपेयी ने बताया कि भागलपुर दौरे पर मंत्री एनडीए के नेताओं से भी मिलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...