महाराजगंज, मार्च 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा पुलिस ने तीन लोगों को वध के लिए ले जा रहे गोवंश के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक व एक पशु बरामद किया है। देर रात तीन युवक एक गोवंश को रस्सी से बांधकर पीटते हुए ले जा रहे थे। उन्होंने गोवंश के मुंह को कपड़े से बांध रखा था। हरपुर तिवारी चौराहे के पास ग्रामीणों ने देखा तो उन्हें आरोपियों द्वारा गोवंश की हत्या करने की आशंका हुई। उन्होंने गांव के चौकीदार के सहयोग से आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया। केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि भिटौली थाना क्षेत्र के जद्दू पिपरा निवासी फहीम खान, इसराफिल व शोएब के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्...