सोनभद्र, नवम्बर 24 -- सोनभद्र, संवाददाता। जुगैल थाना पुलिस ने रविवार की शाम थाना क्षेत्र के बेलगढ़ी टोला में महुअरिया तिराहे के पास से 11 गोवंश बरामद किया। पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गोवंश को तस्करी कर वध के लिए बिहार ले जाया जा रहा था। जुगैल थाने के उपनिरीक्षक विपिन बिहारी राय ने बताया कि रविवार की शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बेलगढ़ी टोला से महुअरिया तिराहे की ओर जंगल के रास्ते कुछ व्यक्ति बड़ी संख्या में गोवंशों को बध के लिए बिहार ले जा रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी गई। घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम ने 11 गोवंशों को हांककर ले जा रहे व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जबकि तीन लोग घने जंगल, झाड़ियों और ऊँची-नीची भूमि का लाभ उठाकर भाग...