मिर्जापुर, अगस्त 7 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सेमरा बरहों गांव के घाघर नहर पुल के पास से बुधवार की रात पिकअप पर लाद कर वध के लिए जा रहे छह राशि गोवंश सहित सोनभद्र जनपद के दो पशु तस्करों को पुलिस गिरफ्तार कर करने का दावा किया है। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों पशु तस्करों का चालान कर दिया गया। एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्र में अपराध व नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस बुधवार की शाम को संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की धर पकड़ के लिए वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी सेमरा बरहो गांव के पुलिया के पास एक पिकअप पर छह बछड़ों को लादकर दो व्यक्ति पहुंचे। पुलिस ने देखते ही दोनेां से पूछताछ करना शुरू किया। पूछताछ में पिकअप में बैठे सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी 25 वर्षीय इस्माइल,27 वर्षीय हसनैन गो...