बस्ती, मई 15 -- बस्ती। जिले के कलवारी थानाक्षेत्र एक गांव में बरात आई थी। दूसरी शादी करने आए दूल्हे के पहुंचने की सूचना पर उसकी पहली पत्नी पुलिस चौकी व थाने पर जा पहुंची। उसने बताया कि पति से पारिवारिक वाद न्यायालय में चल रहा है। ऐसे में शादी को तत्काल रूकवाई जाए। हरकत में आई पुलिस गांव में जा पहुंची। शादी रूकवाने के बात को लेकर वर और वधू पक्ष के बीच जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। पूरा गांव जुट गया। वधू पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया। हालात बिगड़ता देख थाना प्रभारी दिनेश चंद्र चौधरी भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को लेकर पुलिस टीम थाने पर चले आई। यहां वधू पक्ष को शादी में खर्च का 75 हजार रुपये देने के बाद मामला शांत हुआ। कलवारी थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी कप्तानगंज थानाक्षेत्र के व्यक्ति के साथ तय हुई थी। निर्धारित ...