नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि पालघर जिले में बन रही वधावन बंदरगाह परियोजना में स्थानीय निवासियों को नौकरियों में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने आगाह कि इस विशाल परियोजना में ऐसे लोगों को उनके समुचित रोजगार से वंचित करने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।फडणवीस दो दिसंबर को होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के लिए पालघर जिले के डहाणू और पालघर कस्बों में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे थे। 10 लाख नौकरियां सृजित होंगी फडणवीस ने कहा कि वधावन बंदरगाह दुनिया के शीर्ष बंदरगाहों में से एक बनने जा रहा है। यह भारत में अपनी तरह का पहला बंदरगाह होगा और इससे लगभग 10 लाख नौकरियां सृजित होंगी। फडणवीस ने कहा कि मैंने प्राधिकारियों को...