मोतिहारी, अप्रैल 20 -- रामगढ़वा,एक संवाददाता। रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र में वद्यिालय संचालन अवधि के दौरान कोचिंग संचालन पर रोक लगाने को लेकर प्रमुख रीता देवी ने प्रभारी बीईओ सह बीपीआर ओ सख्त नर्दिेश दिया है । बीईओ को शनिवार को इस आशय का पत्र देते हुए प्रमुख ने सरकारी वद्यिालयों में छात्रों की कम उपस्थिति पर चिंता जाहिर की है । इन्होंने बताया कि कई वद्यिालयों का निरीक्षण करने के उपरांत छात्रों की कम उपस्थिति देखी जा रही है , जो कि चिंता का विषय है। कई स्रोतों से इनको पता चला है कि रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र के कई कोचिंग का संचालन वद्यिालय अवधि में हो रहा है जिससे यह समस्या उत्पन हो रही है। इस संबंध में बीईओ ने बताया कि प्रखंड प्रमुख के द्वारा नर्गित आदेश के आलोक में इनके द्वारा जांच किया जाएगा। जांच के दौरान वद्यिालय अवधि में अगर कोई कोचिंग चलत...