बगहा, जुलाई 2 -- जमुनिया। अखिल भारतीय वद्यिार्थी परिषद उत्तर बिहार द्वारा वैशाली जिले के लालगंज में आयोजित प्रांत अभ्यास वर्ग का समापन हो गया। इसमें उत्तर बिहार के विभन्नि जिलों से लगभग 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। लौरिया निवासी सुजीत मश्रिा को विभाग संयोजक, बगहा के प्रो. संदीप सिंह को जिला प्रमुख और गौनाहा निवासी राजा सर्राफ को बगहा जिला संयोजक की जम्मिेदारी सौंपी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...